उ. प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की प्रथम वैचारिक गौष्ठी का हुआ आयोजन

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षा और भाषा को आगे बढ़ाने के लिए नवीन शिक्षा नीति पर दिया जोर

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ

बीते मंगलवार को नवीन भवन, विधान सभा कार्यालय में उ. प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की प्रथम वैचारिक गौष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त जे.पी. सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए गुलाब देवी ने संस्कृत भाषा उन्नयन पर अपने विचार प्रकट करते हुए संस्कृत भाषा को देववाणी बताया।
गोष्ठी में मा ० शिक्षा मंत्री ने नवीन शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा एवं भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सरकार को जल्द ही विभागीय अधिकारियों व संस्कृत भारती न्यास के सदस्यों के साथ परिषदीय गहन विचार-विमर्श कर आगे की ओर नियमानुसार बढ़ना चाहिए।

दूसरी तरफ जे. पी. सिंह अध्यक्ष संंस्कृत भारती न्यास ने गोष्ठी में सकारात्मक विचार विमर्श व मंत्री गुलाब देवी द्वारा प्रदान किए अपने विचार व बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हृदय पटल से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share it via Social Media