एक दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

वाचस्पति त्रिपाठी / डीडी इन्डिया


मऊ । जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि युवा उत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृृतिक प्रतियोगिता/कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर, 2021 को राजीव गाॅधी महिला पी0जी0 कालेज परदहां मऊ में प्रातः 10ः00 से आयोजित किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विधाओं लोकनृृत्य, लोकगीत, एकांकी, कत्थक, भरतनाट्ृयम, क्लासिकल वोकल, सितार वादन, बासुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, वीणा वादन, मृदंगम, गिटार वादन, एक्सटेम्पोर, मार्शल आर्ट आदि जिन विधाओं में कालाकार उपलब्ध होंगे उन विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में जनपद के कलाकार जिनकी उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य होगी प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु उन्हे जन्म तिथि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एकल विधाओं में संगतकर्ता की कोई आयु सीमा नही है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 11ः00 बजे मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।

Share it via Social Media