

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ,इस अवसर पर योगी आदित्नाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश, स्वामी चिदानंद सरस्वती,परमार्थ निकेतन, केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री, बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री
मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव, संजयजी,अनाराजी उत्तर प्रदेश सरकार के समस्त प्रमुख मंत्रियों विधायकों, सांसदों एवं संस्कृतभारतीयन्यास के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह संस्कृतभारती अवधप्रांत के अध्यक्ष शोभनलाल उकील उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि जगदीप धनखड़ जी उपराष्ट्रपति भारत गणराज्य ने सभी की उपस्थिति में अत्यंत उल्लासपुर वातावरण में “चुनौतियां मुझे पसंद है” जो कि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित है, का विमोचन किया। उन्होंने विवेक जोशी,लेखक,अशोक देसाई,पंकज जानी को इस पुस्तक को श्रेष्ठतम व अति प्रभावशाली बनाने हेतू प्रशंसा करते हुए बधाई ज्ञापित की।

जितेंद्र प्रताप सिंह जो कि राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि ये अवसर लोगों के आत्मचिंतन के लिए इस पुस्तक के माध्यम से प्रेरणा लेने का है।
एक सामान्य परिवार से निकली महिला किस लगन से समाज की सेवा करते हुए शून्य से शिखर की तरफ बढ़ सकती है इसका उदाहरण है यह पुस्तक।
योगी आदित्यनाथ ने भी आनंदीबेन पटेल की प्रशंसा करते हुए उनके जीवन को रेखांकित करती इस पुस्तक को आलौकिक बताया व साधुवाद ज्ञापित किआ। स्वामी चिदानंन्द स्वरस्वती ने भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवन शैली को समस्त नारी शक्ति के लिए प्रेरणादायक कहा व इसका अनुसरण कर उन्नतिशील होने के लिए प्रेरक पुस्तक बताया।
महामहिम आनंदीबेन पटेल राज्यपाल महोदया ने भी अपने संस्मरणों को अत्यंत आत्मीय भावों के साथ साझा करते हुए महिला सशक्तिकरण तथा विषम परिस्थितियों को सम परिस्थित मे परिवर्तित करने मे सक्षम होने के लिए प्रेरित किआ। उन्होंने सभी को इस पुस्तक को क्रय करने का आह्वान किआ व प्राप्त राशि को कर्मचारीगणों के बच्चों की शिक्षा मे व्यय करने संकल्प बताया।
सभी उपस्थित जनों ने इस भव्य दिव्य आलौकिक पुस्तक विमोचन समारोह की भूरि भूरि प्रशंसा की।