त्यौहारों के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग नें चलाया विशेष चेकिंग अभियान

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया


मऊ । आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ तथा जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देशानुसार आगामी नवरात्री/दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, आज दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0के0 दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर मिलावट के संदेह में औचक छापेमारी करते हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 04 नमूनें खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु संग्रहित किये गये। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण इस प्रकार है। कोपागंज, मऊ स्थित राकेश बर्नवाल के प्रतिष्ठान से किशमीश, ब्राण्ड-एन0बी0 का नमूना, कोपागंज, मऊ स्थित ईश्वर चन्द के प्रतिष्ठान से बादाम, ब्राण्ड-गौरी का नमूना, पहसा बाजार, मऊ स्थित प्रतिष्ठान-माॅ वैष्णो किराना, शिव प्रसाद से काजू, ब्राण्ड-रायल स्टार का नमूना, हलधरपुर, मऊ स्थित सुरेश प्रजापति के प्रतिष्ठान से पपड़ी चिक्की का नमूना लिया गया।
संग्रहित किये गये उक्त नमूनों को वास्ते जांच राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयहिन्द राम, दिनेश कुमार राय, श्रीमती बिन्दु पाण्डेय व रामानन्द, उपस्थित रहे।

Share it via Social Media