ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट राष्ट्र के समग्र विकास तथा आर्थिक समृद्धि ,स्वावलम्बन का महत्वपूर्ण पग है।श्रीमती निर्मला सीतारमन वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा संसद के पटल पर प्रस्तुत एतिहासिक प्रलेख है।राष्ट्रीय सैन्य सुरक्षा को महत्वपूर्ण आवंटन के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के हितों को भी प्राथमिकता के आधार पर बजट मे स्थान दिया गया है।निम्न व मध्यम आय वर्ग को व्यक्तिगत कर मे छूट प्रदान करते हुए उच्च आय वर्ग को कर देयता मे छूट देकर सभी का ध्यान रखा है। औद्योगिक विकास, आर्थिक विकास तथा स्वास्थ के क्षेत्र को वरीयता के आधार आवंटन कर अमृत काल मे स्वर्णिम भविष्य की आधार शिला रख भारत को आत्मनिर्भर व वासुदेव कुटुम्बकम के संदेश को विश्व के समक्ष प्रस्तुत कर सबको संतुष्ट करने वाला बजट प्रस्तुत किया है। विस्तृत समाजोपयोगी बजट करने के लिए आदरणीय वित्त मंत्री जी व उनकी सहयोगी टीम को अंतर्मन पटल से साधुवाद सहित अभिनन्दन।
जे पी सिंह- अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त,
सदस्य-उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद
2023-02-02