लखनऊ से ही संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे राजनाथ सिंह- जे पी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।भारत के रक्षा मंत्री अपने वर्तमान संसदीय क्षेत्र लखनऊ से ही लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की विरासत को लखनऊ की परंपरानुसार विकास के पथ पर अग्रसरित करते हुए लखनऊवासियों को गौरवान्वित करने तथा तीसरी बार भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने मे महत्ति भूमिका निभाएंगे। आज प्रातः जे पी सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने राजनाथ सिंह से भेंट कर महासंघ की तरफ से विजय की मंगलकामनाए प्रेषित की। जे पी सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यो मे किसान पथ,दर्जनों उपरगामी सेतुओं का निर्माण, भूमिगत पास,गोमतीनगर, बादशाह नगर, मल्हौर,डालीगंज, सिटी स्टेशन, विमानन क्षेत्र सम्पर्क मार्ग, कानपुर रोड,गोमती तट सम्पर्क मार्ग, ब्रह्मोस तथा रक्षा उत्पादों सहित विभिन्न योजनाओं का लखनऊ वासियों की आशाओं आकांक्षाओं को पूर्ण करने के सांसद दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्बाध मार्ग प्रशस्त किया। चर्चा परिचर्चा मे राष्ट्रीय सनातन महासंघ की तरफ से उनको पूर्ण समर्थन व एतिहासिक मतों से विजय के लिए संकल्पित सदस्यगणों की तरफ से पारित प्रस्ताव से अवगत कराया। सनातन के लिए उनके भावों व कार्यों के लिए भी जे पी सिंह अध्यक्ष ने अंतर्मन पटल से आभार व्यक्त कर राष्ट्र की सुरक्षा व मान सम्मान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विस्तारित करने हेतू प्रशंसा करते हुए बताया कि भारत रक्षा क्षेत्र मे आयातक से आगे बढ़ कर निर्यातक की भूमिका मे आ गया है। भाजपा का 370 व एनडीए का 400 पार के लक्ष्य को भेदने मे सनातन महासंघ की भूमिका से भी उनको आलोकित किया।
इस अवसर लखनऊ से पधारे अन्य संगठनों सहित राजनाथ सिंह रक्षामंत्री का अभिनन्दन करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *