“साबरमती की सच्चाई से कांग्रेस बेनकाब, अटल के राम पर बी जे पी का बड़ा दांव”

राजनीतिक कटाक्ष, ऐतिहासिक आयोजन और कुमार विश्वास की प्रस्तुति का आमंत्रण

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हाल ही में देखी गई रिपोर्ट साबरमती पर भावुक प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “इस फिल्म ने हमें गुजरात दंगों की सच्चाई से अवगत कराया। उस समय की कांग्रेस सरकार ने हमारी बहन-बेटियों और निर्दोष जनता के साथ हुए अन्याय को न केवल अनदेखा किया, बल्कि मीडिया को भी गुमराह किया।”

कांग्रेस पर निशाना, सपा को घेरा

पाठक ने आगे कहा, “साबरमती केवल एक रिपोर्ट नहीं, बल्कि उन काले दिनों का दस्तावेज़ है जब सत्ता में बैठी कांग्रेस ने आंखें मूंद ली थीं। आम जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया, और मीडिया तक को धोखा दिया गया।”

इस दौरान उपचुनाव और महाराष्ट्र चुनावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने रामगोपाल यादव के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “सपा जब चुनाव हारती है तो प्रक्रिया पर सवाल उठाती है, और जब जीतती है तो सब ठीक हो जाता है। यह उनकी दोहरी मानसिकता का परिचय है।”

अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी समारोह: अटल के राम की गूंज

मीडिया संबोधन के बाद पाठक ने अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी समारोह की तैयारी बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, “जैसे भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, वैसे ही अटल जी राजनीति के पुरुषोत्तम थे। यह आयोजन उनके आदर्शों और विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।”

22 से 24 नवंबर तक लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ‘अटल के राम’ पर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में अटल जी के विचार, उनके राम के प्रति दृष्टिकोण, और ऐतिहासिक महापुरुषों जैसे अहिल्याबाई होल्कर की गाथाओं पर चर्चा होगी।

‘अटल के राम’: अमृतकाल का प्रेरणा स्रोत

भगवान राम की अयोध्या में पुनर्स्थापना के साथ 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष घोषित किया गया है। पाठक ने इसे अमृतकाल का महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कहा, “यह आयोजन न केवल अटल जी को श्रद्धांजलि है, बल्कि उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर भी है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।”

अमृतकाल में अटल जी की विरासत का स्मरण”

कार्यक्रम में अटल बिहारी मेमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अमृतकाल के इस स्वर्णिम युग में, भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने वाले महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी की अद्वितीय विरासत को याद करना हमारी प्रेरणा का आधार है। अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण दृष्टिकोण ने भारत को विश्व मंच पर गौरवपूर्ण स्थान दिलाया। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तक, उनके निर्णयों ने देश को नई दिशा और पहचान दी। आज जब भारत विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, अटल जी के आदर्श और सिद्धांत हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ओर अग्रसर होने का मार्ग दिखाते हैं। उनकी कविताओं में व्यक्त उनका राष्ट्रप्रेम और उनकी नीतियों में समाहित उनका स्वप्न आज भी देशवासियों को एकजुट करने की प्रेरणा देता है।

इस मौके पर अटल बिहारी मेमोरियल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, एमएलसी संतोष सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी, आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक दिनेश सिंह, और अटल बिहारी मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त सचिव व राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि “यह आयोजन अटल जी के विचारों को संरक्षित करने और उनसे प्रेरणा लेने का एक अवसर है। अटल जी के राम हमारे आदर्श हैं, और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाएंगे”।

“अटल जी की स्मृतियों के संग विशेष कार्यक्रम: राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल”

इस ऐतिहासिक आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, लखनऊ व्यापार मंडल और राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अन्य प्रमुख सदस्य इत्यादि भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास की प्रस्तुति और अटल जी के राम पर उनके विचार इस कार्यक्रम को विशेष बनाएंगे।

अपील:
यह सूचित किया जाता है सभी नागरिकों से कि वे 22 से 24 नवंबर के बीच जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर इस आयोजन का हिस्सा बनें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *