मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया : अमित शाह
हमारी सरकार ने पिछड़ों को नौकरी देने में अग्रणी भूमिका निभाई : अमित शाह
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। बीते रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में आयोजित ‘जन-स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होने पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने डॉ. सोनेलाल पटेल की 74वीं जन्म जयंती के अवसर पर अपना दल के कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने सोनेलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जन-स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ने कहा, हमारी सरकार ने पिछड़ों को नौकरी देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। दलित समाज से 27 मंत्री बनना, जो मोदी जी के साथ संघर्ष कर रहे हैं, यह संकेत करता है कि हमने एक नया मानचित्र बनाया है। कोटा में 27% आरक्षण, OBC की पूरी फीस माफ़ करना और गरीबों की सहायता करना, ये सब कार्य हमारी सरकार ने संपादित किए हैं। इसके अलावा हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ स्कूली बच्चों के खातों में नकदी प्रेषित कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि आज मैं अनुप्रिया पटेल के आमंत्रण पर स्वर्गीय सोनेलाल की जन्मजयंती के लिए यहां आया हूँ। सोनेलाल ने अपने पूरे जीवन को दलित, पिछड़े और वंचितों के संघर्ष के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कई बार कारावास में बिताए हैं, प्रताड़ित का सामना किया है। अमित शाह ने कहा है कि अनुप्रिया पटेल सोनेलाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रही हैं। अनुप्रिया हमारी साथी हैं, वे केंद्र स्तर पर हमारे साथ हैं। अनुप्रिया ने हमारे साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में 4 चुनाव लड़े हैं और इसलिए समाजवादी पार्टी के तानाशाही, निरंकुशता, अनुशासनहीनता, अधिकारतंत्र विरोधी शासन से दूर रखा गया है।
शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय देश में पाकिस्तान से आतंकवादी दिनबदिन बम फोड़ते थे। आजकल देश में कहीं कोई आतंकी हमला नहीं होता। अब यह नया भारत सर्जिकल और वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक करता है।
शाह ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आज देश और देशवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। मोदी के मार्गदर्शन में आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और वायु स्ट्राइक निष्पादित हुए हैं, धारा 370 समाप्त की गई है, और आज देश में एक नई विकास की कहानी लिखी जा रही है। मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा हुआ है।
नए भारत के सपने को स्व. सोनेलाल पटेल ने देखा था: सी एम योगी
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नामकरण सोनेलाल पटेल हुआ
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आप 30 साल पहले की कल्पना करें, जब सोनेलाल पटेल ने विभिन्न मुद्दों के साथ संघर्ष किया। पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उन सपनों को हकीकत में बदला गया। सामाजिक न्याय को प्रवाहित करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। सोनेलाल पटेल ने एक नए भारत के सपने को देखा था, और इन 9 सालों में प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का नामकरण सोनेलाल पटेल के नाम पर किया गया।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2014 से लेकर यूपी में अपना दल (एस) और भाजपा के बीच गठबंधन बरकरार है। यह गठबंधन सबसे लंबे समय तक चलने वाला है और यह सब अमित शाह के रहते हुए संभव हो पाया है।
अब तक सिर्फ बहन की ओर देख रहे, अब भाई की ओर भी नजर दौड़ाइए : रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने व्यक्त किया है, “नरेंद्र मोदी जी 2024 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने पिछड़ा समाज के कल्याण का काम किया है। सोनेलाल पटेल के सपने को अनुप्रिया पटेल ने पूरा किया है। 80% पिछड़ा वर्ग भाजपा और एनडीए के साथ खड़े हैं। बहन मायावती की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप अब तक सिर्फ बहन की ओर देख रहे हैं, अब भाई की ओर भी नजर दौड़ाइए।
कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपनादल (एस) ने किया था। इस सभा से NDA की एकता और मजबूती के साथ ही दलितों की राजनीति में योगदान करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश देने का भी प्रयास किया गया है।
हर साल सोनेलाल की जयंती मनाई जाती थी और उसमें सिर्फ पार्टी के नेता ही शामिल होते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले आयोजित हो रहे इस समारोह में एनडीए गठबंधन में शामिल नेताओं को भाजपा के साथ बुलाया गया है, जिससे एक बात स्पष्ट होती है कि अपना दल (एस) अपनी मजबूत पकड़ का अभिप्रेत देना चाहती है।
भाजपा के नेताओं को गठबंधन की मजबूत एकता को प्रकट करने के लिए एनडीए के मुखिया के रूप में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति को महत्वपूर्ण माना है। आने वाले चुनाव में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लेने वाले भाजपा के नेताओं की समारोह में उपस्थिति को सियासी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण ठहराया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता शामिल हुए। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।