रक्षा मंत्री ने प्रबुद्धजनों के साथ क्षेत्र की समस्याओं के साथ शहर के मुद्दों पर भी की चर्चा
रक्षा मंत्री को डिप्टी सी एम बृजेश पाठक , जे.पी. सिंह (अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त) ने पुष्प देकर किया स्वागत
दैनिक इंडिया न्यूज ऐश्वर्य उपाध्याय लखनऊ। सोमवार सायं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। सी.सी.एस एयरपोर्ट से निकलते ही उनका दौरा शाम 5 बजे महानगर विस्तार स्थित महानगर आवासीय जनकल्याण समिति जा पहुंचा। जहां महानगर विस्तार जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन गोष्ठी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,
जे.पी. सिंह (अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त),विधायक आशुतोष टंडन, नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा,श्री पवन सिंह चौहान विधान परिषद सदस्य और बी.जे.पी.नेता नरेंद्र सिंह देवड़ी, दैनिक इंडिया न्यूज एडिटर इन चीफ हरिंद्र सिंह के साथ मौजूद गोष्ठी के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। गोष्ठी में मौजूद पदाधिकारियों व क्षेत्रीय जनता के साथ 1 घंटे तक रक्षा मंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं के साथ शहर के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। श्री जे पी सिंह ने कार्यक्रम के मध्य उपस्थित डा बी पी सिंह निदेशक मिडलैंड हॉस्पिटल, डा संजीव मिश्र कुलपति अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय, डा निरंजन बाल रोग विशेषज्ञ ने अपने विचारों से राजनाथ सिंह रक्षामंत्री भारत सरकार को अवगत कराया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रो के प्रतिनिधियों ने अपने विचारों से गौष्ठी को लाभान्वित किया।व्यक्तिगत रूचि लेकर माननीय राजनाथ सिंह ने उपस्थित सदस्यों से बेहद आत्मीय वातावरण मे विमर्श के बाद अपने विचारों से लाभान्वित किया।
जे पी सिंह, सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति की तरफ से समस्त उपस्थित अतिथियों,पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। गौष्ठी समापन पश्चात बाद रक्षा मंत्री दिलकुशा आवास के लिए रवाना हुए।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री 3 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे। दूसरे दिन मंगलवार दिनांक 15 नवंबर को अपराहन 3:30 ऐशबाग वार्ड, सुदर्शन पुरी बस्ती में धानुक समाज के साथ संवाद करेंगे। इसके उपरांतसायं 4:30 बजे क्षत्रीय लॉन राजाजीपुरम में राजाजीपुरम आवासीय कल्याण समिति से भेंट कर संवाद करेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत सायं 5:30 बजे दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे। रात 8:30 यहियागंज गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे। गुरुद्वारे से दिलकुशा आवास जाएंगे।
3 सरे दिन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल रक्षा मंत्री
बुधवार दिनांक 16 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे पर कन्हैया माधवपुर वार्ड के अंतर्गत भुवर गांव में स्थानीय लोगों से भेंट कर संवाद करेंगे। अपराह्न 12:30 बजे आलमनगर सैटेलाइट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। स्टेशन निरीक्षण के उपरांत केसरी खेड़ा वार्ड अध्यक्ष जयवीर सिंह पाल के अस्वस्थ होने पर आरडीएसओ गुरुद्वारे के समीप सूर्या नगर स्थित आवास जाकर हाल जानेंगे और उसके उपरांत वहां से दिलकुशा आवास जाएंगे। आवास से अपराह्न 2:45 पर सीधे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 03:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।