धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र के कटघराशंकर मोड़ स्थित शहीद स्मारक परिसर में अवैध रुप से बने तीन मकानों को एसडीएम ने जेसीबी से धराशाई करा दिया।
बता दें कि उक्त शहीद स्मारक का सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। जहां लगभग पचास वर्ष पूर्व मे सीताराम प्रजापति, जयराम प्रजापति व तुलसी प्रजापति पुत्रगण भीम प्रजापति की रिहायशी मकान बनीं है। जहां तीनों परिवार अपने परिजनों के साथ गुजर बसर कर रहे थे ।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताएं कि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र ने शहीद स्मारक का सुंदरीकरण करने के लिए लोकार्पण किए है। जिसका कार्य जोर शोर से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने स्मारक की पैमाइश कराया। जहां तीनों लोगों की रिहायशी मकान गाटा संख्या 488 मे आ गई। जो शहीद स्मारक के नाम से आवंटित है। कोर्ट के द्वारा 16 सितंबर 2022 को उपजिलाधिकारी न्यायालय धारा 136 के अंतर्गत 16 सितंबर को बेदखली का आदेश पारित किया गया था। तत्पश्चात मौके पर कई बार नोटिस देने के बाद तीनों लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। किन्तु इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।। जिसके बाद सोमवार को स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन के माध्यम से तीनों रिहायशी मकानों को धराशाई कर दिया गया है। इससे पहले इन्हें मकान बनाने के लिए ग्राम सभा द्वारा भूमि आवंटित कर दिया गया है। जहाँ प्रशासन की इस कार्रवाई से तीनों परिवार भीषण ठंडी मे खुले आसमान के नीचें गुजरबसर करने को मजबूर हो गया। तो वहीं अवैध अतिक्रमणकारियों मे दहशत का माहौल बना रहा है। जहां इस उक्त अवसर पर तहसीलदार अजीत सिंह,नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुदेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव,दल प्रताप सिंह, लालमणि सरोज,कांस्टेबल विनोद सिंह नीरज वर्मा,ऋषभ द्विवेदी , राजस्व लेखपाल अमित सिंह, जयप्रकाश,अरुणेंद्र यादव, जेपी यादव, कानूनगो मतीन खान सहित राजस्व टीम व मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।