नये भूमि एवं शराब माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ , उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना, मोटर दुर्घटना क्लेम, आई.जी.आर.एस. गोल्डन कार्ड अभियान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित कई अन्य योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को इस योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकायेदारों एवं मोटर दुर्घटना क्लेम से संबंधित वसूली में तेजी लाने के भी निर्देश दिए, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ कुर्क एवम् नीलामी की कार्रवाई करने को भी कहा। धान क्रय केंद्रों की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकृत किसानों का यथाशीघ्र सत्यापन करने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्रों में बाढ़ अथवा कटान से पीड़ितों के लिए पात्रता होने पर उन्हें सरकारी जमीनों का पट्टा करने के भी निर्देश दिए । गोल्डन कार्ड अभियान की धीमी प्रगति पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस कार्य में तेजी लाने को कहा, साथ ही इस कार्य से जुड़े लोगों की लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं क्षेत्राधिकारियों को अपने तहसील क्षेत्र में नए भू माफियाओं एवं शराब माफियाओं का चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना संपदा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों का सहायक निदेशक मत्स्य को यथाशीघ्र उप जिलाधिकारियों के माध्यम से भूलेखीय सत्यापन कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई, आइ.जी.आर.एस. के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति आदि की भी विस्तृत समीक्षा की ।
बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अभय पाण्डेय समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।