वृद्धों को समाज में प्रमुखता मिलनी चाहिए -जेपी सिंह
ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ।उत्तर प्रदेश 30 मई 2022 को पू्र्वाह्न पूर्व निर्धारित कार्य सूची के निष्पादनार्थ आहुत समर्पण वृद्ध आश्रम आदिल नगर लखनऊ की बोर्ड मीटिंग मे आदरणीय श्री ए के श्रीवास्तव न्यायाधीश (सेवा निवृत्त)जी की अध्यक्षता मे 11:00 बजे सहभागी होकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। मेजर वी के खरे, प्रबंध न्यासी,शांतिकुंज हरिद्वार, डा ए पी शुक्ल, प्रबंध सचिव,जे पी सिंह सदस्य समर्पण वृद्ध आश्रम सहित अन्य प्रबंध सदस्यों के सहयोग से भविष्य की रूप रेखा ,दिशा-निर्देश सुनिश्चित हुए।संस्थान के विकास व संवासियों के सुख सुविधाओं के उन्नत संसाधनों के विषयों पर आदरणीया श्रीमती संयुक्ता भाटिया, महापौर लखनऊ के सहयोग हेतु बोर्ड सदस्यों के मिलने का निर्णय लिया गया। कार्यसूची के समस्त बिन्दुओं पर निर्णय लेते हुए “एन एम डी सी लिमिटेड को पानी की टंकी निर्माण व भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रदत्त वाहन क्रय हेतु धन प्रदान करने के लिए सर्वसम्मत से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पत्र प्रेषित करने निर्णय लिया गया। डा ए पी शुक्ल जी ने सभी सहभागियों को धन्यावाद देते हुए सभा समाप्त की।