मधुबन के वार्ड नं 15 में अध्यापिका सरोज दीक्षित ने डीलक्स शौचालय का फीता काटकर किया शुभारंभ।

डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय।

मधुबन, मऊ। आज आदर्श नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नंबर 15 थाना परिसर में 23 लाख 60 हजार 3 सौ 19 रुपए की लागत से डीलक्स शौचालय का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। जिसका आज मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर अध्यापिका सरोज दीक्षित,नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया,पूर्व प्रधानाध्यापक दीनानाथ पाण्डेय के हाथों फ़ीता काटकर डीलक्स शौचालय का शुभारंभ किया गया। वही इस डीलक्स शौचालय के अंदर कुल बीस सीटर शौचालय,पांच बाथरूम,दो यूरिनल का निर्माण हुआ है। जहां लेकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिली तो साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे जनकल्याणकारी योजनाएं चहूंओर दिखाई दे रही हैं।वही बताया गया कि इस डीलक्स शौचालय में प्रवेश हेतु शुल्क भी देय होगा।वहीं वार्ड 15 सभासद राजेश यादव ने कहा कि नगर पंचायत में लोगों की सुविधा हेतु बहुत बड़ा कार्य किया गया है जिससे बाहर या कहि आने-जाने वाले लोगों व यात्रियों को सुलभ शौचालय की सुविधा भरपूर मिल सके अब किसी को भी स्नानागर व शौचालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।जहां इस मौके पर मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित,सभासद राजेश उर्फ लड्डन यादव,गोलू मौर्य,लाल बहादुर मल्ल,आलोक मल्ल, सुनील कुमार,बलवंत चौधरी,पीयूष मद्धेशिया,पम्पम सिंह तमाम लोग उपस्थित रहे।
Share it via Social Media