सचिवालय सत्कार सेवा कर्मचारी संघ के कार्मिकों की लंबित पदोन्नतियों को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने शासन से जल्द निराकरण कराने की कि मांग

संघ के पदाधिकारियों ने सचिवयल सत्कार सेवा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, महामंत्री को दिया ज्ञापन

ऐश्वर्य बिशेष संवाददाता/डीडी इंडिया

उत्तर प्रदेश सचिवालय सत्कार सेवा संस्था के कार्मिकों की विगत तीन वर्षों से चली आ रही लंबित पदोन्नतियों पर तत्काल नियुक्तियां तथा सामान्य वेतनमान के अंतर्गत ए.सी.पी. का पुनः निर्धारण जैसी गंभीर समस्याओं का हल निकाले जाने के लिए संघ के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को सचिवालय सत्कार सेवा कर्मचारी संघ के मुख्य सचिव, अध्यक्ष रमन प्रकाश पांडेय, महामंत्री निर्मल भट्ट को ज्ञापन देकर कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराने की मांग की।

संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि संस्था के अधिशासी निदेशक ओम प्रकाश वर्मा से इस संबंध में पहले भी वार्ता कर सात सूत्रीय मांगपत्र देकर अनुरोध जता चुका है लेकिन केवल आश्वासन और कार्मिकों के हितों को लेकर अब तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से कार्मिकों और संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो रहा है।

आरोप है कि संस्था के अधिशासी निदेशक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा मृतक आश्रित की नियुक्ति को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिस कारण मृतक के परिवारीजनों को त्वरित सहायता प्राप्त नहीं हो पा रही है और वे भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं। वहीं जिन मृतक कर्मीकों को सरकारी आवास प्राप्त था उनके भी आवास से बेदखल होने की नौबत आ चुकी है। आरोप है कि विभागाध्यक्ष द्वारा केवल समय व्यतीत किया जा रहा है जिससे संस्था के कर्मीकों के हितों की हानि हो रही है। संघ के पदाधिकारियों ने कार्मिकों की चली आ रही समस्या के संबंध में एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव खाद्य एवमं रसद विभाग, अध्यक्ष जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ को भी ज्ञापित की है।

Share it via Social Media