दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी के 146वे पासिंग आउट परेड के साक्षी होने वारियर्स डिफेन्स एकेडमी के सैकड़ों छात्र छात्राओं को जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने झंडा दिखा कर खडकवासला, पुणे के लिए रवाना किया। मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण व सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष दो बार मई तथा नवम्बर मे सेना के तीनों अंगो के लिए प्रशिक्षित गौरवशाली स्नातक अधिकारी सफलतापूर्वक कठिन परिश्रम कर पास आउट किए जाते हैं। यह लखनऊ के लिए गौरव के क्षण हैं जब किसी संस्थान से सैकड़ों छात्र इस महत्वपूर्ण गौरवशाली एतिहासिक पलों के साक्षी होंगे। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने वारियर्स डिफेंस एकेडमी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गुलाब सिंह को अंतर्मन पटल से इस अवसर पर शुभकामनाए प्रदान कर छात्र छात्राओं के सेना मे उज्जवल स्वर्णिम भविष्य के साथ सफलता के लिए मंगलकामनाए की। गुलाब सिंह अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एन डी ए की पासिंग आउट परेड का अवलोकन इन छात्र छात्राओं मे नई उर्जा का संचार कर चयन के लिए प्रोत्साहित करेगा।अभी दो दिवसीय पूर्व ही वारियर्स डिफेन्स एकेडमी के लगभग 35 छात्र छात्राओं ने एन डी ए के घोषित हुए परिणामों मे सफलता प्राप्त की है।
एनडीए दुनिया की पहली ऐसी मिलिट्री एकेडमी (Military Academy) है जहां पर आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के ऑफिसर्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। यहां नए ऑफिसर्स (nda officers) को न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूती के साथ तैयार किया जाता है। ताकि वो हर तरह के हालात में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना कर सकें।
2024-05-18