प्रशासनिक अधिकारियों को जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश, मौके पर भेजी गईं 5 टीमें
दैनिक इंडिया न्यूज ब्यूरो, मऊ (उत्तर प्रदेश), 21 सितंबर 2024,जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में घोसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 101 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 4 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। साथ ही 5 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों की टीमें मौके पर भेजी गईं।
शिकायतों में सर्वाधिक संख्या राजस्व विभाग की रही, जिनकी कुल संख्या 56 थी। विकास विभाग से 5, पुलिस विभाग से 5, पूर्ति विभाग से 8, और नगर पंचायत से 7 शिकायतें प्राप्त हुईं। शेष शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और उनका निराकरण तेजी से किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को “एक कदम स्वच्छता की ओर” थीम पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल, तहसीलदार घोसी सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
संपूर्ण समाधान दिवस प्रशासन और जनता के बीच संवाद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जहां नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जा रहा है।