दुर्घटना वाले क्षेत्रों में ब्रेकर बनाने के दिये निर्देश
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊ । अपर जिलाधिकारी श्री भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कहकशा खातून ने बताया कि जनपद के ऐसे 25 स्थानों का चिन्हाकन किया गया है जहॉ पर दुर्घटना ज्यादा होती है। अपर जिलाधिकारी ने ऐसे सभी जगहो पर जहॉ पर दुर्घटना ज्यादा होती है वहॉ ब्रेकर बनाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को दिये। उन्होने यातायात प्रभारी को शहर के अन्दर नो इण्ट्री का समय शाम को 09:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक निर्धारित करने के निर्देश दिये। इसका उलंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने आटो रिक्सा चालको द्वारा गाना बजाकर रिक्सा चलाने पर वाहन को सीज करने के सख्त निर्देश यातायात प्रभारी को दिये। उन्होने जनपद के प्रमुख जाम लगने वाले चौराहो को डेवलप कर लाईट लगाने की बात कही। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्कूली बसों का निरीक्षण कर उसके फिटनेस को सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये। फिटनेस सही नही होने पर चलान करने के भी निर्देश दिये। वहान चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने पर यातायात प्रभारी को चलान करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गयें।
बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कहकशा खातुन, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।