अमजदिया फाउंडेशन ने देशवासियों को मुहम्मद साहब की जयंती पर दी शुभकामनाएं

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। अमजदिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अमजद खान तमन्ना ने मुहम्मद साहब की जयंती (जश्न-ए-मौला बारह रबी-उल-अव्वल) के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने हमेशा शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने सही और गलत का अंतर स्पष्ट किया और आज की पीढ़ी के लिए यह आवश्यक है कि उनके दिखाए रास्ते पर चला जाए।

अमजद खान ने कहा कि भारत में मुहम्मद साहब और उनके अनुयायियों को जितना सम्मान प्राप्त है, उतना किसी अन्य देश में नहीं है। यहां सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है और यही भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान है।

इस अवसर पर अमजदिया फाउंडेशन ने मिश्रपुर डिपो पर सद्भावना दिवस के रूप में जयंती का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए भव्य लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों और पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अफरोज अलाउद्दीन खां ने अपने संबोधन में कहा कि अमजदिया फाउंडेशन निरंतर राष्ट्रवादी सोच और गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और सद्भावना को मजबूत करते हैं तथा देश की उन्नति के लिए प्रेरणादायी हैं।

इस अवसर पर आस मोहम्मद एडवोकेट, डॉ. शारिक, डॉ. तारीम, डॉ. जावेद आलम, डॉ. प्रमोद, आशिष त्रिवेदी एडवोकेट, मोहनीश त्रिवेदी, प्रियंका यादव एडवोकेट, जमील अहमद, लतीफ खां, आमिर खान, शेरू खान, अनिल वर्मा, झन्ने भाई, संतोष भारद्वाज, जाकिर हुसैन, डॉ. शेखर, मनीष, अभिषेक, राजा, मुस्ताक, रामू, राजकरन यादव, रामसजीवन, इस्लाम, उस्मान, हनीफ, सुहैल, रफिक, अनिल यादव, विकास सिंह, डॉ. शाम, इल्यास, आषुतोष अवस्थी, सत्यवती सत्या, फहीम क़रार, सरफराज खान, इमामुद्दीन खां, नसीम अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *