अमृत महोत्सव : भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उदय राज/डी डी इंडिया न्यूज

आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर रविवार को लखनऊ उत्तर विधानस भा अन्तर्गत जानकीपुरम स्थित मन्नत लान में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्थानीय विधायक डा. नीरज बोरा ने की।

प्रख्यात भजन गायक नीरज शुक्ला द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों में देश भक्ति की अलख जगाई। श्री शुक्ला के भजन सुन लोग झूमने पर विवश हो गए।

  इसके अलावा देश की अदम्य भावना के उत्सव दिखाने वाले अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं द्वारा पेश किए गए। जिनमें संगीत, नृत्य, प्रवचन, प्रस्तावना पठन शामिल थे।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पुष्कर मिश्रा, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर प्रधानाचार्य सुधा तिवारी, पूर्व कुलपति प्रोफेसर बलराज चौहान,
प्रोफेसर वाईपी सिंह, मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, राजीव मेहरोत्रा, सतीश वर्मा समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *