
दैनिक इंडिया न्यूज़ ।रेलवे स्टेशन डीडीयू पर एक अदद लाइट ग्रीन रंग के ट्राली बैग में 102 अदद आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब नाजायज प्रत्येक की धारिता 180 ML तथा एक अदद काले रंग के पिट्ठू बैग में 48 अदद आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब नाजायज प्रत्येक की धारिता 180 ML, व दो अदद काले रंग के पिट्ठू बैग में 48-48 अदद कुल 96 अदद आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब नाजायज प्रत्येक की धारिता 180 ML कुल 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद कीमत 15,409/-रु0 सहित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तारः–
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे श्री राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुंवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक पी0के0 रावत, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू के कुशल निर्देशन में थाना जीआरपी डीडीयू के उ0नि0 संदीप कुमार राय मय हमराह कर्मचारीगण के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.04.2025 को रे0स्टे0 डीडीयू के PHB हाल के बाहर VIP लेन पर लगे VIP लेन बोर्ड के पास वहद क्षेत्र थाना जीआरपी डीडीयू से 02 नफर अन्तर्राजीय शराब तस्कर को समय करीब 16.30 बजे भारी मात्रा में नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 121/25 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि “ हम लोग बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार प्रान्त में ले जाकर ऊँचे दामो में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। ”