दैनिक इंडिया न्यूज़ इब्राहिमपट्टी बलिया । दिन मंगलवार को जिला मऊ के ग्राम पंचायत बस्ती में, एक चिकित्सा शिविर का आयोजन, डॉ संजय सिंह (मेडिकल डायरेक्टर( जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट ) एवं मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर आनंद मोहन सिंह के संरक्षण में किया गया। शिविर में नि:शुल्क परामर्श एवं दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में लगभग 60 लोगों ने अपना नि:शुल्क बीपी, शुगर, आंख, कान, त्वचा, दांत आदि का जांच करके उनको एक सकारात्मक परामर्श दिया गया, तथा जिनके पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध था, उनको आयुष्मान कार्ड से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
इसी क्रम में दंत रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ नेहा मौर्या ने बताया की किस प्रकार से हमें अपने दांत मसूड़ों एवं अपने मुंह के सभी आंतरिक भागों को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखना है।
इसी क्रम में योगा और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित पाण्डेय ने बताया की किस प्रकार से,बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को अपनी दैनिक दिनचर्या अपने भोजन एवं अपनी पूरी जीवन पद्धति को किस प्रकार से संतुलित एवं व्यवस्थित रखना है। इसी मौके पर वहां पर उपस्थित , स्त्रियों एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सक डॉ अंजली सिंह नेत्र रोग विभाग के चिकित्सक डॉ राजेश पाण्डेय, एवं डॉ विवेक सिंह,विमल यादव, करिश्मा एवं बबीता तथा पंचायत सहायक अंकित एवं ग्राम प्रधान और सभी आशा बहू का पूर्ण सहयोग मिला।
2023-08-01