डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन, मऊ। मधुबन तहसील सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी रामभुवन तिवारी,तहसीलदार अजीत सिंह ,नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह, फतेहपुर मंडाव खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह,दोहरीघाट व घोसी खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ व पदाभिहित अधिकारियों की मीटिंग आहुत हुई। वहीं समस्त आला अधिकारियों द्वारा बीएलओ व पदाभिहित अधिकारियों को बताया गया कि डोर टू डोर सर्वे का कार्य नामावली सत्यापन करना,प्रत्येक सप्ताह के अंतिम दिन प्राप्त दावे एवं आपत्तियों को राजनीतिक दलों के साथ साझा करना,प्रत्येक मतदेय स्थल का अक्षांश व देशान्त अपलोड करना, 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं का चिन्हांकन कर उनकी सूची अपडेट करना,प्रोसेड फार्म का निस्तारण,डेमोग्राफी सीमिलर इंट्रीज का निस्तारण सुनिश्चित करना, संबंधित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के नाम के पंजीकरण को सुनिश्चित करना,इन्हीं तमाम मुद्दों पर विधिवत चर्चा व परिचर्चा कर तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया।इस मौके पर रवि मौर्य,अभिषेक सिंह,रमेश कुमार,विवेक तमाम लोग विभाग संबंधित कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।