दीपक सिंह
विशेष संवाददाता, मऊ
डी डी इंडिया न्यूज
मऊ। उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार की अध्यक्षता में समस्त विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाय । जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना है। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिए कि अनुशासित तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करें, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दशा में मुख्यालय से बाहर बिना अनुमति कोई अधिकारी नहीं जाएगा जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी के प्रति ईमानदारी से कार्यों को पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं की जाएगी। यदि किसी भी अधिकारी से संबंधित शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन निश्चित रूप से किया जाना है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और अपने आसपास के लोगों को भी मास्क लगाने के प्रति जागरूक करें, साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाते हुए चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए । उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।