दैनिक इंडिया न्यूज बिजनौर
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि का प्रकट उत्सव शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दैनिक इंडिया न्यूज़ बिजनौर नगीना/ रामायण सीता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि का प्रकट उत्सव शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बैंड बाजू वह मनोहारी झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का नेक स्थानों पर स्वागत किया गया सुरक्षा की दृष्टि से अप्पर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ जुलूस में चल रहे थे सोमवार गोसाई 4:00 बजे बाल्मीकि शोभायात्रा नगर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा से भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि ने समाज के लोगों के साथ फीता काट यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें सब से आगे बाल्मीकि अखाड़ा रहा जिसमें करतब बाज तरह-तरह के करतब दिखाते चल रहे थे थाने के सामने पुलिस यात्रा अधिकारी सुमित शुक्ला वह थाना प्रभारी प्रियंक शर्मा ने अखाड़े के उस्तादों को पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया वह मिष्ठान स्वरूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया शोभायात्रा गाने के स्थानों पर स्वागत किया गया बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी लवी मित्तल भाजपा महामंत्री अमित शर्मा विशाल अग्रवाल आशु विश्नोई जिला मंत्री मुकेश चौधरी प्रह्लाद कुशवाहा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई के द्वारा स्वागत किया गया अखाड़े में मुंगरी केंद्र बिंदु रही बाल्मीकि शोभायात्रा में सबसे आगे रामायण सीता महर्षि वाल्मीकि जाकर सबसे आगे वकील के मुझे शिव पार्वती की झांकी लव कुश का आशीर्वाद देते महर्षि वाल्मीकि माता काली शिव शंकर नृत्य आदि झांकियां शामिल रही सुरेश चंद मास्टर श्यामसुंदर बाल्मीकि मास्टर एवरी सिंह बाल्मीकि अनूप बाल्मीकि करण सिंह राणा लाल बहादुर मनोज बाल्मीकि मेहर सिंह उमेश कुमार मनोहर सिंह धीरज कुमार सुरेश कुमार अनिल वैद्य वह गौरव बाल्मिक संदीप बाल्मीकि मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बाजार पानी दरवाजा खोखर नाथ मंदिर जामा मस्जिद बाजार बारादरी बाजार गंज बाजार सराफा बाजार लोहारी सराय बाजार मंडी मॉल गंज बाजार से एम एम इंटर कॉलेज स्थित बाल्मीकि प्रवेश द्वार से होते हुए बाल्मीकि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक रामायण वैसे अधिकारी सुनील शुक्ला थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा कस्बा प्रभारी कुलदीप राणा पुलिस बल के साथ जुलूस में चल रहे थे