उदय राज/दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ।आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आगामी माह में आने वाले फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर व्यापारियों की सुरक्षा विशेषकर सर्राफा व्यापारी एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आज एक बैठक का आयोजन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज श्रीमान विजय राज सिंह जी एवं थाना प्रभारी अलीगंज के साथ होटल सेफ बाइट, निकट पूरनिया क्रॉसिंग, अलीगंज में किया गया ।
उक्त बैठक में सर्राफा व्यापारियों के साथ घटी अनसुलझी वारदातों के खुलासे की मांग रखी गई, एवं तथा आगामी त्यौहार के मद्देनजर प्रमुख बाजारों में पुलिस पिकेट लगाने की बात व्यापारियों द्वारा रखी गई, इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी द्वारा सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही टप्पे बाजी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई, श्री पंकज नेगी द्वारा बाजारों में अवैध रूप से खुली हुई पान की दुकानों का पुलिस द्वारा सत्यापन की बात भी उठाई गई, लखनऊ मंडल के अध्यक्ष राजकुमार रावत द्वारा प्रमुख बाजारों के बाहर हो रहे अवैध अतिक्रमण को पुलिस के सहयोग से हटाने की मांग रखी गई ।
सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज श्रीमान विजयराज सिंह जी द्वारा पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई समस्त समस्याओं के निराकरण का ठोस आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर संगठन द्वारा समाज में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 101 मीडिया कर्मियों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया ।