इरशाद ने थूक लगा कर बनाई रोटी, वीडियो वायरल होते ही ढाबाहुआ सील, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक इंडिया न्यूज़ बाराबंकी ।बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों और पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ताजा मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है, जहां ढाबे पर रोटी पर थूकने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दाढ़ी वाला युवक तंदूर में रोटी बना रहा है और हर बार रोटी पर थूक कर उसे पकाने के लिए तंदूर में डाल रहा है। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और फूड एंड सेफ्टी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाबे को सील कर दिया। पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी की पहचान फतेहपुर कस्बे के नबीनगर निवासी इरशाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस मामले ने लोगों के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, और प्रशासन ने ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आई हैं। गाजियाबाद में खाद्य पदार्थों में यूरिन मिलाने के दो मामले और अलीगढ़ में एक अन्य घटना सामने आ चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने वालों के खिलाफ कठोर कानून का प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं, जिसमें सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान होगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *