उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ब्रती महिलाओं ने मांगा परिवार की सुख-शांति का आशीर्वाद

दैनिक इंडिया न्यूज, सिसवा बाजार (महराजगंज)

लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के अवसर पर मंगलवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को ब्रती महिलाओं ने अर्घ्य अर्पित कर परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

भोर से ही सिसवा नगर व आसपास के गांवों के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तीन बजे से ही महिलाएं कलश और दीप लेकर छठ मईया के मंगल गीत गाते हुए घाटों की ओर बढ़ने लगीं। पूरे घाटों का वातावरण ‘जय छठी मईया’ के जयघोष और भक्ति रस से सराबोर हो गया।

सूर्योदय से पूर्व हल्की फुहारों के बीच व्रती महिलाएं जल में खड़ी होकर उगते भगवान सूर्य की प्रतीक्षा करती रहीं। लगभग छह बजे जैसे ही सूर्यदेव की पहली किरण क्षितिज पर दिखाई दी, महिलाओं ने अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना संपन्न की।

नगर पालिका सिसवा बाजार के सिसवा बड़ा घाट, राम जानकी मंदिर घाट, बेलवा, लोहेपार, कोठीभार, रायपुर, मंगलछपरा, बैजनाथपुर, गेरमा सहित सैकड़ों घाटों पर यह लोक आस्था का महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *