
दैनिक इंडिया न्यूज, गोरखपुर।लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर मंगलवार को ब्रती महिलाओं ने बड़े ही आस्था भाव के साथ छठ माता की पूजा अर्चना किया । सुबह तीन बजे से ही छठ घाटों पर ब्रती महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया था । मंगल गीतों के साथ पूरा छठ घाट भक्ति से सराबोर हो उठा । सुबह से ही माताएं और बहनें हाथों में कलश और दीप के साथ छठ मईया के मंगल गीतों को गाते हुए छठ घाटों पर पहुंची । छठ घाटों पर छठ मईया की विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद सूर्य के उदय होने का इंतजार करने लगीं। घाटों पर बज रहे छठ मईया के गीतों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया । सूर्योदय से पहले ही हल्की बारिश के फुहारों के बीच ब्रती महिलाएं अर्घ्य देने का इंतजार करती रहीं । सुबह के लगभग छःह बजे के बाद अलग अलग छठ घाटों पर उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया । शहर के सूरज कुंड , मानसरोवर, राप्ती तट, रामगढ़ ताल, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सैकड़ों छठ घाटों पर लोक आस्था का महा पर्व छठ पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात रहा ।
