लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर मिशन निदेशक को पत्र लिखने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण योजनाओ के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन कार्यालय लखनऊ से दिनांक 17 मई 2022 को मिले विभिन्न लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक कार्य शुरू नहीं करने पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य आई0टी0आई0 को लक्ष्य प्राप्त की तिथि से 3 माह के अंदर कार्य नहीं शुरू करने पर निजी प्रशिक्षण प्रदाता की बैंक गारंटी जप्त करने के निर्देश दिए। निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कमेटी बनाकर जांच करने के भी निर्देश दिए गए। डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना की समीक्षा के दौरान रूरल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर एंड एंप्लॉयमेंट सोसायटी द्वारा लक्ष्य 280 के सापेक्ष 105 लोगों की पूर्ति पर जिलाधिकारी ने निजी प्रशिक्षण प्रदाता के खिलाफ मिशन निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रानीडीह सेवा समिति को लक्ष्य 315 के सापेक्ष मात्र 98 की पूर्ति पर जिलाधिकारी ने मिशन निदेशक को पुनः पत्र लिखने के निर्देश दिए। निजी प्रशिक्षण प्रदाता सोसाईटी फॉर चैरिटी ओबलिगेशन टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग एवं सीहाक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अगस्त एवं दिसंबर में प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करने की बात कही गई। इन निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को यथाशीघ्र प्रशिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने बंद पड़े प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त निजी प्रशिक्षण प्रदाता के अधिकारी उपस्थित थे