दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक डा महेन्द्र देव माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास व श्री श्रीचन्द्र शर्मा विधान परिषद सदस्य, श्री आर के तिवारी सचिव, श्री सालिगराम त्रिपाठी ने कार्यसूची के बिन्दुवार चर्चा करते हुए परीक्षा प्रबंधन एवं तिथियों पर विचार विमर्श उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पूर्व मध्यमा तथा उत्तर मध्यमा की परीक्षा कार्यक्रम तिथि 23 फरवरी से प्रारंभ होकर 20 मार्च 23 को समाप्त होगी। परीक्षा परिणाम अप्रैल माह के प्रथम पखवाड़े मे घोषित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा केन्द्रों की सूची भी जनपदवार निर्धारित कर परीक्षार्थियों के निकटतम व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।श्री जे पी सिंह ने अन्य विषयों का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश मे संस्कृत शिक्षा के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण हेतु नवीन राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना पर शासनादेश दिनांक 20 जनवरी 2023 के आलोक मे प्रस्तावों की स्थिति पर जानकरी की अपेक्षा की। डा महेन्द्र देव निदेशक ने वर्तमान स्थिति को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस पर सकारात्मक कार्य चल रहा है।भूमि की उपलब्धता अनुसार कार्य प्रगति पर है।
2023-02-01