डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
गोपालपुर,मधुबन, मऊ । निषाद समाज को पावा नहीं पावर चाहिए जो साइकिल ,हाथी एवं पंजा नहीं दे सकता है यदि कोई पावर दे सकता है वह कमल का फूल ,उक्त बातें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मधुबन के गोपालपुर निस्फी खेल के मैदान पर 353 विधान सभा मधुबन के भाजपा प्रत्याशी रामविलास चौहान के पक्ष में चुनावी जन सभा को संबोधित करतें हुए कहां ।आगें उन्होंने कहां कि जिस प्रकार राम के साथ निषाद राज मिल कर रावण का वध किया था । आज फिर एक बार योगी एवं मोदी के राम रूप में निषाद राज का बेटा संजय निषाद मिल कर सपा बसपा एवं कांग्रेस जैसे रावण का वध करतें हुए अपराधियों को भगाने का कार्य करेगा । महिलाओं, गरीबों, व्यापारियों, नौजवानों के हक कि यदि कोई रक्षा कर सकता है तो भाजपा ही है । सपा में महिलाएं असुरक्षित होती थी, बेरोजगारी चरम पर था लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही गुन्डे माफिया प्रदेश की सीमा को छोड़ कर भाग गए या सलाखों एवं भगवान को प्यारे हो गए । कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहां कि गोरखपुर की सभा में निषाद राज के इस बेटे पर जिस प्रकार गुन्डो ने हमला कर हत्या करने का प्रयास किया था । आज ऐसे समाजवादी पार्टी के गुन्डो को जबाब देने का समय आ गया है । सभी सजातीय बन्धुवों को कमल के फूल पर बटन दबाने के लिए संकल्प दिलाया । कार्यक्रम को भाजपा प्रत्याशी रामविलास चौहान, पूर्व मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, अशोक राजभर,राहुल दीक्षित, मनोज चतुर्वेदी आदि ने संबोधित करतें हुए अपील किया । इस अवसर पर प्रभारी नित्यानंद मिश्रा, रमेश तिवारी, लालजी साहनी, अभिषेक सिंह आदि रहें ।
2022-03-06