एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 32 मामलों में से 16 मामलों का हुवा निस्तारण, 08 दंपति साथ साथ रहने को हुवे राजी

    धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

 मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में दिन रविवार को एच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल 32 मामलें प्रस्तुत हुए। जिनमें 16 मामलों का कुशलतापूर्वक निस्तारण किया गया। इस दौरान 08 दंपति गुड़िया/नरसिंह, चन्दा/नीतेश, अमिता/सुनील, ज्वालादेवी/सुनील, सुनीता/विश्राम, गुड़िया/आकाश, सुशीला/गीता (सास-बहू), अजरा/शादाब ने आपसी मतभेद भुला कर एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये। कुल 7 फाईलें बन्द पक्षकारों की उदासीनता से बन्द कर दी गयी तथा एक मामलें में एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया। बाकी मामलों में अगली तारीख 05-02-2023 दी गयी है। एच्छिक ब्यूरो की बैठक में सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरशद, उ0नि0 आत्मा सिंह तथा महिला आरक्षी प्रीति दूबे, पुष्पा गुप्ता, सोनी सिंह उपस्थित रही।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *