धनञ्जय पांडेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम भानु प्रताप सिंह और एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान कुल 50 मामले आए, जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए सख्त निर्देश दिया कि इसका समय पर गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। अधिकांश मामले चकबंदी पैमाइश विभाग से संबंधित रहे। एडीएम भानु प्रताप सिंह ने कहा कि समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें । इस दौरान नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह,थाना प्रभारी अब्दुल वहीद सहित क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।