धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय कस्बा स्थित नेवादा कृषि बीज गोदाम परिसर में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट खाता खुलवाने और आधार से लिंक को लेकर किसानों के बीच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपना खाता आधार से लिंक करने,इंडिया पेमेंट खाता खोलने पर विशेष रूप से जोर दिया गया। बताया गया कि किसान सम्मान निधि योजना में 13वीं क़िस्त की राशि लेने के लिए किसानों को बैंक खातों को आधार व एनपीसीआई से लिंक कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर लाभुको के खाते में राशि नहीं भेजी जाएगी। कृषि विभाग के डीबीटी सेल ने एनपीसीआई सीडिंग करने के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर प्राविधिक सहायक नित्यानंद चौहान,बीटीएम सर्वेश सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार सहित डाकघर कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
2023-02-08