कांग्रेस की सरकार बनेगी तो नौजवानों के लिए भर्ती क्रांति की लहर होगी-प्रियंका गांधी

डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

 मर्यादपुर,मधुबन ,मऊ। बुधवार को मधुबन तहसील अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय श्रीमती इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज डुमरी मर्यादपुर में मधुबन 353 विधानसभा कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी अमरेश चंद्र पाण्डेय के पक्ष में वोट करने हेतु काफी जन समर्थन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के संबंध में मैं आज कुछ बातें करने आई हूं। चुनाव के दौरान आपने बहुत से नेताओं का भाषण सुना होगा । आप यह सोचते होंगे कि नेता आते हैं बड़ी-बड़ी बातें करके चले जाते हैं। धर्म,जाति की राजनीति नहीं कांग्रेस विकास की राजनीति करती है । भ्रष्टाचार महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने कुछ काम नहीं किया । यूपी का किसान बदहाल है।  छुट्टा पशु फ़सलों को बर्बाद कर दे रहे हैं । लेकिन सरकार के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनी तो छुट्टा पशुओं की देखभाल करने वाले को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। भाजपा सरकार ने रोजगार मिलने वाली संस्थाओं को बेच डाला। घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे को कांग्रेस पूरा करेगी। समाज के हर वर्ग के हित के लिए कांग्रेस काम करेगी।नौजवानों के लिए भर्ती क्रांति की व्यवस्था की जाएगी। सबसे ज्यादा नौजवान उत्तर प्रदेश में है। हुनर उत्तर प्रदेश में है। सबसे ज्यादा उपजाऊ जमीन उत्तर प्रदेश में है। इसका मतलब है उत्तर प्रदेश में योग्यता और काबिलियत बहुत है। लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे के साथ बताया कि लड़कियों को पढ़ने हेतु स्मार्टफोन भी दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश विकास के नाम पर कुछ नहीं है। सिर्फ 

बड़े-बड़े विज्ञापन है। जिन पर भाजपा करोङो रुपए खर्च कर रही है। जहां इस उक्त अवसर पर राष्ट्रकुँवर सिंह,अर्पित पाण्डेय,रामायन राजभर,अभिजीत शुक्ला, गोवर्धन वर्मा सहित काफी संख्या में जनता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *