कैंट रेलवे जंक्शन के सामने पार्किंग में खुलेआम खेला जा रहा जुआ, वीडियो वायरल

जीआरपी पिकेट के पीछे लग रहे हजारों के दांव, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के सबसे व्यस्त कैंट रेलवे जंक्शन के ठीक सामने स्थित पार्किंग में खुलेआम लाखों रुपये का जुआ खेला जा रहा है। हैरत की बात यह है कि यह अवैध खेल जीआरपी पुलिस पिकेट के ठीक पीछे संचालित हो रहा है। जुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार संचालकों को संरक्षण किसके बल पर मिल रहा है।

सूत्रों की मानें तो कैंट स्टेशन के अलावा सिगरा, लंका, लहरतारा और शिवपुर जैसे इलाकों से रोजाना बड़ी संख्या में जुआड़ी यहां जुटते हैं। स्थानीय स्तर पर कुछ स्थायी चालक इन जुआरियों को समूह बनाकर खेलने की सुविधा मुहैया कराते हैं। प्रतिदिन लाखों रुपये के दांव लगाए जाने का अनुमान है।

सड़क किनारे और पार्किंग के बीचोबीच खुलेआम चल रहे इस अवैध खेल ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस धंधे से स्थानीय स्तर पर पुलिस की भी मोटी कमाई होती है, जिसके चलते जुआरियों के हौसले बुलंद हैं।

गौरतलब है कि एक ओर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की एसओजी टीम अपराधियों और गैरकानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर कैंट स्टेशन के सामने इस तरह का बेखौफ जुआ संचालन पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

इस बाबत जब जीआरपी थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *