धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त शाखा मधुबन एवं उफरौली द्वारा फतेहपुर मंडाव के ब्लॉक सभागार में दिन सोमवार को क्रेडिट आउटरीच कैम्प (लोन)मेला का आयोजन किया गया । जहां लोन मेले में किसानों को लगभग एक करोड़ रुपए, एक करोड़ व्यापारी वर्ग को,30 लाख रुपए स्वयं सहायता समूह को दिया गया। जहां लोन मेले में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड,भवन निर्माण,मत्स्य पालन,वाहन लोन, मुर्गी पालन,सूअर पालन,बकरी पालन,पशुपालन ,मुद्रा लोन, सोलर प्लांट, जैसी रोजगार परक योजनाओ के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपमहाप्रबंधक कमल सिंह रावत की देखरेख में संपन्न हुआ। जहां क्षेत्रीय प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। मधुबन शाखा के प्रबंधक प्रतीक जायसवाल एवं उफरौली शाखा के प्रबंधक आशीष कुमार पांडे, फील्ड ऑफिसर अंबुज कुमार , खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह,यूनियन बैंक के एडवोकेट अनिल कुमार चौबे, ब्लॉक मिशन मैनेजर रिंकू कुमार उपस्थित रहे । इसी क्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लोन मेले का आयोजन हुआ, जहां अधिक से अधिक किसानों ने पहुंचकर हिस्सा लिया।