खुद उल्टी दिशा में स्कूटी लेकर आई महिला, टक्कर हुई तो युवक को जूतों से पीटा

डेस्क दैनिक इंडिया न्यूज,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रांग साइड स्कूटी चला रही एक महिला ने टक्कर होने पर सामने वाली गाड़ी के चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट,गालीगलौज कर सरेआम युवक की बेइजती की । इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला कैसे युवक को जूतों से पीट रही है। इस संबंध में विभूतिखंड पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

  • तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

विभूतिखंड थाना पुलिस के मुताबिक यह वारदात कमता क्षेत्र चौराहे के पास बुधवार की दोपहर का है।पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह अपनी सही दिशा में जा रहा था। अचानक रांग साइड से और तेजी गति से कार चलाते हुए महिला आ गई।ऐसे में दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई।इसी बात पर महिला ने गुस्से में आकर पहले तो गाली गलौज की और उसने जब विरोध किया तो आरोपी महिला ने उसके साथ मारपीट की।

महिला की गुंडई

वायरल वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि महिला कैसे पीड़ित को बाइक पर से खींच कर जूतों से पीट रही है। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर ली गई है।महिला सीमा सुरक्षा बल के आईजी आफिस में तैनात महिला कर्मचारी सुनीता कुमारी पत्नी सुरेन्द्र है। पुलिस ने इस वारदात के संबंध में पूछताछ के लिए उसे थाने में तलब किया है।

उसके बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। उधर, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे हैं। कई लोगों ने इस वारदात के पीछे पुलिस की लापरवाही बताई है। कहा कि लखनऊ में रांग साइड चलने वालों पर नकेल कसने का कोई इंतजाम नहीं है। वहीं कई लोगों ने महिला को ट्रोल करते हुए लिखा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *