गौवंशों को आवारा नही बेसहारा कहें : प्रो0 गुरू प्रसाद सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ । नगर के गाजीपुर तिराहा स्थित गृहस्त प्लाजा में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग की प्रान्तीय कार्यकर्ता योजना बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां गुरू प्रसाद सिंह रहे। उन्होने कहा की हमारी बढ़ती जनसंख्या को हम परेशानी नही बल्कि अवसर के रूप लेना होगा,अगर गांव गांव में स्वावलंबी युवा तैयार हो जाये और हर घर में देशी गाय पहुंच जाय तो यह निश्चित ही देश की दशा और दिशा को परिवर्तित कर सकती है। गोरक्षा विभाग गौ आधारित ग्रामीण उद्योग गांव गांव में खड़ा करने में जुटा है। अब गाय के गोबर से अगरबत्ती,धूप,गोद समेत अन्य समाग्री तैयार की जा रही है । गोबर से गौक्रिट बनाई जा रही जो की घर बनाने के लिए मजबूत साबित हो रही है।
गाय के दही, दूध, घी, गोमूत्र तथा गोबर, से ही बने सैकड़ों प्रोडक्ट बाजार मे मिल रहे है। गोरक्षा विभाग गौ, गंगा, गीता, गायत्री तथा गांव पर विषेश रूप से कार्य कर रहा है जिसका सुपरिणाम निकट भविष्य में दिखाई देगा ।
विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा के प्रान्त अध्यक्ष भानु प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि गोरक्षा की प्रान्तीय बैठक प्रत्येक छः महीने पर होती है जिसमे संगठन कार्यों की समीक्षा आगामी कार्यक्रमों की योजना एंव संगठन के विस्तार पर बल दिया जाता है। आगामी भविष्य में गौआधारित व्यवसाय से आर्थिक समृद्धि तथा स्वास्थ्य लाभ दोनो होगा,इसलिए देसी गौवंश पालन एक बहुत बड़ा अवसर है। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री वासुदेव उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में मोहन उपाध्याय, चन्द्रशेखर पाण्डेय अशोक अग्रवाल , प्रभाकर मिश्रा, रविन्द्र राय, और इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, तुषार उपाध्याय, कर्तिक चैरसिया, ज़िलामंत्री शिवम कुमार मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष सुमित मिश्रा, शशिकान्त कुशवाहा, जिला सहमंत्री अरविन्द पाण्डेय, गौचर भूमि प्रमुख रवि मौर्या, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *