ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ ।रामपुर थाना क्षेत्र के कमलसागर गांव निवासी अमलावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने खेत से मिट्टी निकालने को लेकर हुई एक सप्ताह पूर्व मारपीट के मामले में ग्राम प्रधान कविता देवी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है । अमलावती देवी ने आरोप लगाया है कि बीते 05 दिसंबर को ग्राम प्रधान कविता देवी, श्रवण यादव, अनंत उर्फ आनंद यादव व पूर्णमासी उसके खेत से ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी निकाल रहे थे । जिसका उसके और उसके पति रमाकांत के द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर उसे व उसके पति को लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी दी । वहीं पीड़िता की तहरीर पर रामपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *