
पंकज झा, दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी।वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज ग्यारहवां मैच वाणिज्य विभाग एवं यांत्रिक विभाग के मध्य खेला गया । इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल,मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह,बनारस कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत रन्जन, सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
ग्रीष्मकालीन अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 11 वां मैच वाणिज्य और यांत्रिक विभाग के बीच खेला गया । वाणिज्य विभाग में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए । वाणिज्य की तरफ से विनय ने 28 बाल पर पाँच चौके की मदद से 33 रन, विष्णु ने 41 बाल पर एक चौके की मदद से 25 रन दीपक ने 13 बाल पर दो चौके की मदद से 16 रन तथा दुर्गेश ने 11 रन बनाए । यांत्रिक विभाग की तरफ से विशाल ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट, प्रशांत ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, ऋषभ में चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट और सीडीओ विनीत रंजन ने चार ओवर में 26 रन देकर के एक विकेट लिया । 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक विभाग की पूरी टीम 13.1 ओवर में 73 रन बनाकर आउट हो गई । वाणिज्य विभाग ने 55 रन से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । यांत्रिक की तरफ से सीडीओ विनीत रंजन ने 22 बाल पर चार चौकों की मदद से 24 रन ,अनीश ने 10 बाल पर दो चौके और एक छक्के मदद से 17 रन तथा प्रशांत ने 10 रन बनाए बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या को पर नहीं कर पाया । वाणिज्य विभाग की तरफ से लक्ष्मण ने तीन ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट, कपिल ने तीन ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट विष्णु ने 2.1 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए तथा भूषण को एक विकेट प्राप्त हुआ । वाणिज्य विभाग के लक्ष्मण यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।