चाइनीज कांटा मशीन पर रोक, इस्तेमाल करने वालों पर होगी कार्यवाही

राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई।जिला कांटा & माप विभाग हरदोई की वरिष्ठ निरीक्षक श्रीमति मीनू तिवारी जी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा घटतौली पर प्रभावी ढंग से रोक लगाकर आमजनता के हितों की रक्षा करने से जनपदवासी चैन की सांस ले रहे हैं।
पेट्रोल डीजल पंपों पर बेशुमार घटौली से आमजनता त्रस्त रहती थी।जिसपर आपके अथक प्रयासों से नियंत्रण पाया गया।
पिहानी चुंगी स्थित सैनिक पेट्रोल पंप पर घटतौली से जनमानस आहत रहता था।अब वहां भी सुधार होने से आमजनता खुश है। दुकानदारों द्वारा चाइनीज कांटा प्रयोग किया जा रहा है।उनपर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है।जिससे घटतौल करने वालों में हड़कंप मचा है।
आपके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के दृष्टिगत शिक्षा दान अभियान फेडरेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव द्वारा आपको “”शिक्षा श्री सम्मान “”के लिए चयनित किया गया है।यह सम्मान महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे के करकमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

इस सम्मान को पाकर कैसा महसूस कर रही हैं?

कोई खास नहीं।मैं अपने कर्तव्यों के पालन में विश्वास करती हूं।जनता के हितों का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है।
मुझे किसी योग्य समझा गया।इसके लिया डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव का आभार।
राशन की दुकानों पर भी घटतौली की शिकायतें मिल रही हैं?इनपर कब तक कार्यवाही होगी?
उन्होंने कहा,”यदि,कोई शिकायत पर्याप्त सबूत के साथ मिलेगी तो उसपर कड़ी कार्यवाही होगी।
कई सामाजिक संगठनों ने आपको मिलने वाले सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया है।
मीनू तिवारी ने साबित कर दिया कि महिला अधिकारी पुरुषों की अपेक्षा अधिक सख्त होती हैं।वह अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करती हैं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *