जनपद की 48 नव चयनित मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया राज्यभर में सजीव प्रसारण

निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को मिला सपनों का मंच

दैनिक इंडिया न्यूज़,मऊ, उत्तर प्रदेश।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नव चयनित मुख्य सेविकाओं को बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मधुबन विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविलास चौहान ने जनपद की 48 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2438 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनमें 13 पद फार्मासिस्ट के रहे। शेष 2425 पदों पर मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति की गई। राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह लखनऊ में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सेविकाओं एवं फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और प्रदेश के सभी जनपदों में इसका सीधा प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को अवसर और सपनों का मंच देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2017 से पहले चयन प्रक्रियाएँ भेदभाव और पक्षपात से ग्रसित थीं, जिससे उत्तर प्रदेश को “बीमारू राज्य” की संज्ञा मिली थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने पारदर्शी व निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को लागू किया है, जिसके परिणामस्वरूप आज सबसे पिछड़े जिलों के अभ्यर्थी भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि बीते आठ वर्षों में लगभग 40 हजार बेटियाँ पुलिस विभाग में भर्ती हुई हैं और बेसिक शिक्षा विभाग में 1,56,000 शिक्षकों की नियुक्ति में भी बड़ी संख्या में बेटियाँ चयनित हुईं।

जनपद स्तरीय कार्यक्रम में विधायक रामविलास चौहान ने नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थिनियों से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए वे पूरी ईमानदारी से कार्य करें और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि योग्यता आधारित चयन ही वर्तमान सरकार की पहचान है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, समस्त सीडीपीओ और नव नियुक्त मुख्य सेविकाएँ उपस्थित रहीं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *