धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। थाना क्षेत्र के सिसवा में 14 जनवरी की शाम को जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही 10 लोग मिलकर एक परिवार के 7 सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। घायल महिला की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार थाना क्षेत्र के सिसवा निवासनी बुधिया पत्नी कमला प्रसाद ने बताया कि बीते 14 जनवरी की शाम को जमीनी संबंधी विवाद को लेकर विपक्ष के मिश्री व हरी सहित 10 लोग घर में घुसकर औरतों और लड़कियों को ईट पत्थर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से लैस होकर अचानक मारने पीटने लगे। प्रार्थनी के शोर करने पर परिवार के रितेश, श्रवण, रीमा, पूजा, रीतू, अमित पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। घायल बुधिया की तहरीर पर पुलिस ने मिश्री,हरि,रमेश, अरविंद,प्रविंद्र,राजू,पुष्पा,पिंटू, सीमा,मुखिया पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।