देवी दयाल सिंह/डीडी इंडिया न्यूज मऊ
मऊ।उत्तर प्रदेश स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को डीएम अरूण कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान जन समस्याओं के निस्तारण में संवेदनहीनता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया को कड़ी फटकार लगाते हुए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करनें का निर्देश दिए ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास ,आपूर्ति, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से कुल 145 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 8 शिकायतों का निस्तारण त्वरित रूप से किया गया । जिलाधिकारी के आने की सूचना के बाद फरीयादियों की लम्बी कतारें लगी रही । इस दौरान अधिकांश मामले राजस्व से संबंधित रहे । दुबारी निवासी योगेन्द्र सिंह ने शिकायत किया कि खेत की पैमाइश के लिए महीनों से राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की गणेश परिक्रमा लगा रहे हैँ । भटौली प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाब गुप्ता ने पत्रक सौंपते हुए विद्यालय परिसर पर अबैध अतिक्रमण को हटाने की शिकायत किए जाने के बाद जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोमल यादव व तहसीलदार को विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया । धर्मपुर कसायर निवासी अविनाश श्रीवास्तव ने पुश्तैनी जमीन में रखे सामान को अपना बता कर चोरी किए जानें की शिकायत किया । तो शिवलोचन ने पुराने मकान पर नव निर्माण में बाधा डालने की शिकायत के साथ ही कुल 145 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें 8 का आपसी बातचीत से निस्तारण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र निस्तारण करनें के निर्देश दिए । इस अवसर पर सीडीओ राम सिंह, उपजिलाधिकारी कोमल यादव , बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.संतोष सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज, बीडीओ जयेश कुमार सिंह, डा.राजीव कुमार पाण्डेय, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।