धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में खाद्य एवं रसद विभाग के मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वर्तमान में जनपद में खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी से ली। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की माह जून में कुल 13 उचित दर विक्रेता की दुकानों का निरस्तीकरण विभिन्न कारणों से किया गया। वर्तमान में जनपद में कुल 7 दुकानों की नियुक्ति की जानी है। इस संबंध में सारी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एफ.सी.आई.गोदाम से खाद्यान्न उठान हेतु परिवहन ठेकेदारों द्वारा दैनिक आवश्यकता के अनुसार ट्रकों की उपलब्धता सुनिश्चित न करने पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सभी संबंधित परिवहन ठेकेदारों को पर्याप्त मात्रा में ट्रकों को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डिप्टी आर.एम.ओ. को एफ. सी.आई. गोदाम से उठान के उपरांत बीच रास्ते में भी ट्रकों की जांच करने के निर्देश दिए, साथ ही उचित दर विक्रेता की दुकान पर ट्रकों के अनलोड होने के दौरान भी सक्षम अधिकारी या कर्मचारी की उपस्थिति में इसकी नाप तोल कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न उठान में सबसे खराब स्थिति मे.संगम ट्रांसपोर्ट की पाए जाने पर कड़ी चेतावनी देते हुए संबंधित ठेकेदार को प्रतिदिन दैनिक आवश्यकता के अनुसार ट्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। बैठक के दौरान एफ.सी.आई. को लेकर में कुछ शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने डिप्टी आर.एम.ओ. को अगले बैठकों में एफ.सी.आई. के प्रतिनिधियों को भी बुलाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, डिप्टी आर.एम.ओ. विपुल सिन्हा एवं खाद्यान्न वितरण से जुड़े जनपद के सभी परिवहन ठेकेदार उपस्थित थे।