सभी योजनाओं को समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के दिए निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि अब तक जनपद में 138 ग्राम हेतु पेयजल योजना का आगणन राज्य पेयजल मिशन लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है, जिनमें से 108 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। स्वीकृत 108 योजनाओं के सापेक्ष 95 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा अवशेष 30 योजनाओं की स्वीकृति हेतु राज्य पेयजल मिशन लखनऊ को तत्काल पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गए, साथ ही समस्त संस्थाओं को कार्य समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने विकास सेवा संस्थान द्वारा कार्य समय से पूर्ण न किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु राज्य पेयजल मिशन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को टी0पी0आई0 संस्था से इस बात का प्रमाण पत्र लेने को कहा कि इनके कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में रहकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने टी0पी0आई0 द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रकाश में लाई गई कमियों पर हुई कार्यवाही की संयुक्त रिपोर्ट भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने टी0पी0आई0 के निरीक्षण कार्यों की गुणवत्ता की जांच भी मुख्य विकास अधिकारी को कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण ग्रामोद्योग संस्थान, अभिनव बाल एवं ग्रामोत्थान संस्थान तथा विकास सेवा संस्थान द्वारा निर्धारित 40 ग्रामों में विभिन्न प्रकार की 9 कार्यक्रमों के प्रगति की रैंडमली जांच कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न प्रकार की पेयजल योजनाओं के कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम किदवई, एल0सी0 इंफ्रास्ट्रक्चर जल निगम, कार्यदाई संस्था, डी0पी0एम0यू0, एम0एम0आई0एस0ए0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।