वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता मे मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में 50 लाख या उससे अधिक की धनराशि से कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को सख्त निर्देश दिये कि अपूर्ण कार्यो को ससमय जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। आर0 ई0 एस0 विभाग द्वारा कराये गये कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। बालिका छात्रावास कटिहारी बुजूर्ग के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्यो में कमी पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी सस्था के जे0ई0 पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक से बाहर कर दिया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि अगली बैठक तक अपूर्ण कार्यो को तेजी से पूर्ण करा लें अन्यथा कार्यो के अपूर्ण होने की दशा में संबंधित अधिकारी को बक्सा नही जायेगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी कि कराये जा रहे कार्यो में कार्यो की पारदर्शिता दिखायी देनी चाहिए अन्यथा कमी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को जेल भेजा जायेगा।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, परियोजना निदेशक मत्स्य नाथ द्वि़वेदी, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा0 ददन कुमार, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, गन्ना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सिंचाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थिित रहे ।