खंड- प्रथम के सभी पैरामीटर्स में खराब प्रदर्शन पर संबंधित अधिशासी अभियंता को कार्यों में सुधार लाने के दिए कड़े निर्देश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से जनपद में विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु प्रयास, प्रत्येक खंड में इस माह अब तक की गई छापेमारी की कार्यवाही, राजस्व वसूली, डोर टू डोर कांबिंग कार्यों, उपभोक्ताओं को कॉलिंग, नेवर पेड उपभोक्ताओं की संख्या, बिलिंग की स्थिति आदि के बारे में खंड वार विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने इस संबंध में गत माह में की गई कार्यवाहीयों के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली।
समीक्षा के दौरान खंड वार की गई कार्रवाइयों एवम् उसके परिणामो में भारी असमानता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंता एवं एस.डी.ओ. को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। खंड प्रथम में सभी पैरामीटर्स पर खराब प्रदर्शन पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता डिवीजन प्रथम को चेतावनी देते हुए इसमें सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को जे. ई. स्तर पर की जाने वाली सारी कार्यवाहीयों का डाटा अपडेट रखने के निर्देश दिए, साथ ही अब तक की गई कार्रवाईयों की डाटा रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एस.डी.ओ.एवं जे. ई. को छापेमारी एवं डोर टू डोर कांबिंग कार्यों को बढ़ाकर,दिए गए लक्ष्य के अनुसार राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बड़े उपभोक्ताओं की वसूली पर जोर देने को भी कहा, जिससे राजस्व वसूली में गुणात्मक वृद्धि हो सके। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व निर्धारित सारे पैरामीटर्स के डाटा अपडेट रखने के साथ मीटिंग में उपस्थित होने के निर्देश दिए, जिससे गत माह की हुई सारी कार्रवाईयों के हिसाब से कमियों का पता लगाकर उसे दूर किया जा सके।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता, समस्त अधिशासी अभियंता समस्त एस.डी.ओ. एवं समस्त जे. ई. उपस्थित थे।