दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पंचायती राज विभाग के कार्य संतोषजनक पाए गए, जबकि शहरी क्षेत्रों में अभियान के दौरान किए गए कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखी। कृषि विभाग के कार्यों की प्रगति भी असंतोषजनक रही।
जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग कार्य और एंटी लार्वा के छिड़काव में वृद्धि के निर्देश दिए, विशेषकर जल जमाव वाले क्षेत्रों में नियमित छिड़काव की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को गांवों में बैठकें कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय बताने के निर्देश दिए।
सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को मच्छरों से बचाव, हाथों की सफाई और अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव की जानकारी देने को कहा गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य अधीक्षकों और खंड विकास अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर विशेष संचारी अभियान के दौरान कार्य करने के निर्देश दिए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गांवों में भ्रमण कर लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने को कहा गया। 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले घर-घर दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा, स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के सहयोग लेने को कहा गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।